scorecardresearch
 
Advertisement

कैसा था ओम पुरी का फ़िल्मी सफ़र

कैसा था ओम पुरी का फ़िल्मी सफ़र

दिग्गज अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहें.ओम पुरी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अभिनय के हर फन के माहिर माने जाते रहे हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है और पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं. 13 जनवरी को ओम पुरी की 'रामभजन जिंदाबाद' रिलीज होने वाली है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में ओम के साथ जगदीप, कुलसभूषण खरबंदा, अभय जोशी, श्वेता भारद्वाज भी नजर आएंगे.इस साल ओम पुरी की तीसरी और अंतिम फिल्म 'ट्यूबलाइट' आएगी. फिल्म ईद में रिलीज होगी.जिसमे वो नज़रआएँगे सलमान खान के साथ.

Advertisement
Advertisement