स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों के बीच 67 साल के अमिताभ बच्चन को बच्चों की तरह पढ़ाई करते, खेलते कूदते मस्ती करते देख हम सभी को भले ही अजीब लगे लेकिन विद्या बालन के इस बेटे को इस वक्त मां की फिक्र कहां है वो तो जल्दी से जल्दी बाय बाय बोल कर दोस्तों से घुलना मिलना चाहता है.