करणी सेना के लगातार विरोधों के बीच पद्मावत ने 4 दिनों में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 28 जनवरी तक 114 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म पद्मावत के लिए नॉर्थ अमेरिका में फैन्स का जैसे हुजूम उमड़ पड़ा है. पद्मावत नॉर्थ अमेरिका में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म में नॉर्थ अमेरिका में एक दिन में 22.18 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान और आमिर फिल्मों के सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.फिल्म पद्मावत ने पीके, धमू 3, दंगल और बजरंगी भाईजान के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.फिल्म पद्मावत को विदेशी फैन्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. यूएस और कनाडा में तो ये फिल्म सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर साबित हुई है. इन देशों में फिल्म ने आमिर खान की फिल्म धूम 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूएस और कनाडा में फिल्म की कमाई 1.2 मीलियन डॉलर रही है. विदेशों में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन में 7.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने यूके-आयरलैंड में 4.82 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.