दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावती' रिलीज से पहले भले ही विवादों से घिरी हुई है, लेकिन इसका फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. भले ही राजस्थान में किसी वितरक ने फिल्म खरीदने में रुचि नहीं दिखाई है और कुछ राज्यों में फिल्म का विरोध हो रहा है. माना जा रहा है कि विवाद से फिल्म को फ़ायदा पहुंच रहा है. एक्सपर्ट की राय में भी निर्माताओं का पैसा नहीं डूबेगा, बॉक्स ऑफिस पर पद्मावती का हिट होना तय है. कैसे ये हम बता रहे हैं...