जयपुर में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म पद्मावती के सेट हुई मारपीट के बाद उनकी पूरी टीम संगमे में है. अब एक एक कदम फूंक फूंक कर ले रही है खबर ये है की करनी सेना के प्रमुख ने संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म का नाम बदलने को बोला है .तो हो सकता है अब इस फिल्म का नाम पद्मावती के बजाए रतन सिंह हो जिसका कैरैक्टर शहीद कपूर प्ले कर रहे है.