scorecardresearch
 
Advertisement

नवाज शरीफ के हालात पर पाकिस्तानी कॉमेडी

नवाज शरीफ के हालात पर पाकिस्तानी कॉमेडी

पाकिस्तान के सियासी हालात से दुनिया वाकिफ है. इमरान खान और ताहिर उल कादरी के मार्च के चलते वहां भूचाल आ गया. इस मार्च से सबसे ज्यादा मुसीबत में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैं. अब तो नवाज यही गाना गुनगुना रहे हैं, ‘बुरे नसीब मेरे, बैरी होया मार्च मेरा. चक्कर चला के कोई ले गया करार मेरा.’

Pakistan: Comedy on PM Nawaz Sharif's situation

Advertisement
Advertisement