पाकिस्तान के सियासी हालात से दुनिया वाकिफ है. इमरान खान और ताहिर उल कादरी के मार्च के चलते वहां भूचाल आ गया. इस मार्च से सबसे ज्यादा मुसीबत में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैं. अब तो नवाज यही गाना गुनगुना रहे हैं, ‘बुरे नसीब मेरे, बैरी होया मार्च मेरा. चक्कर चला के कोई ले गया करार मेरा.’
Pakistan: Comedy on PM Nawaz Sharif's situation