आज तक के कार्यक्रम 'सुरीली बात' में संगीत की दुनिया में धाक जमा चुके गायक सुखविंदर सिंह ने कहा कि पंचम दा उनके पीर बाबा हैं. उन्होंने कहा कि जब पहली बार क्रश हुआ तो पंचम दा के गाने ही सुनता था.