फिल्मफेयर के रेड कॉर्पेट पर बॉलीवुड बालाओं का जलवा देखने को मिला. इशकजादे की शहजादी परिनिति चोपड़ा से जब आजतक ने पूछा कि अगर वो एक फल होती तो क्या होती तो उनका जवाब था अंगूर. वैसे परिनिति ने बताया कि आज उनका शूटिंग शेड्यूल नहीं था और वह खासतौर पर रणबीर कपूर को देखने यहां आयी हैं.