जल्द रिलीज हो रही है 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ संदेश देने वाली प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह'. फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अजय देवगन और करीना कपूर से चारुल मलिक ने बातचीत की. जब अजय से पूछा गया कि क्या खुद उन्होंने कभी भ्रष्टाचार का सामना किया है, तो वह क्या बोले, जानने के लिए देखिए, पूरा वीडियो.