scorecardresearch
 
Advertisement

अमिताभ बच्चन की फिल्में इनकी वजह से होती थीं सुपरहिट

अमिताभ बच्चन की फिल्में इनकी वजह से होती थीं सुपरहिट

अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज से विलेन के किरदार में प्राण फूंक देने वाले महान एक्टर प्राण की आज (12 जुलाई) पुण्यतिथि है. बॉलीवुड के इस महान कलाकार को आज भी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है. फिल्मों के किरदारों को वो एक अलग रूप दे देते थे. उन्होंने 1940 से 1990 के दशक तक दर्शकों को अपने दमदार अभिनय का कायल बना रखा था.दर्शकों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले प्राण एक्टर नहीं बल्कि एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे. उन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक था.प्राण को फिल्मों के लीड एक्टर्स से ज़्यादा फीस मिलती थी. इसकी वजह उनकी दमदार एक्टिंग और उनका किरदार था. फिल्म डॉन के लिए जहां अमिताभ को 2.5 लाख रुपये मिले थे वही प्राण को 5 लाख रुपये मिले थे. 1960 -1970 तक सिर्फ राजेश खन्ना ही एक ऐसे एक्टर थे जिन्हे प्राण से ज्यादा फीस मिलती थी. 1990s में प्राण ने फिल्मों को रिजेक्ट करना शुरू कर दिया था और इसकी वजह उनकी ढलती उम्र थी.

Advertisement
Advertisement