शेर की तरह गरजते रहें प्राण. ये दुआ कर रहा है आज पूरा हिंदुस्तान. तबियत खराब होने की वजह से प्राण अस्पताल में भर्ती हैं. कहा जा रहा है कि वो बुधवार शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. लेकिन उनके नासाज होने की खबर भर से उनके चाहने वाले परेशान हो उठे हैं. कई फिल्मों में प्राण के साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने भी अस्पताल जाकर प्राण की खैरियत पूछी और दुआ की कि जल्दी से घर लौट आएं प्राण.