राहुल महाजन के बड़े चाचा प्रकाश महाजन ने कहा है कि राहुल की जगह वो होते तो शादी नहीं करते. गौरतलब है कि राहुल दुल्हनियां ले जाएंगे में 6 मार्च को ब्याह रचाने जा रहे हैं. जबकि बुधवार को उनके एक अन्य चाचा प्रवीण महाजन की मौत हो गई है.