जानी...हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी और वह वक्त भी हमारा होगा... इस डायलॉग के साथ ही आप समझ गए होंगे कि हम हिंदी फिल्मों के किस सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं. वो सुपर स्टार जिसे अपनी ठसक के लिए याद किया जाता है. जी हां, राज कुमार की. अपनी रौबीली आवाज और डायलॉग डिलीवरी के कारण लोग आज भी राज कुमार को याद करते हैं. उनके डायलॉग आज भी बोले जाते हैं. शानदार शख्सियत राजकुमार की एक्टिंग भी दमदार थी.
know about actor Raaj Kumar personal life. He worked as sub-inspector of Mumbai Police.