मैरुन और सुनहली शेरवानी धारण किये राज कुंद्रा रथ लेकर रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से विवाह रचाने खंडाला पहुंचे. बारात में कुंद्रा के साथ उनके परिवार के सदस्य और मित्र भी शामिल थे. दूल्हे का स्वागत शिल्पा के माता पिता और उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी ने किया.