चुनाव लड़ने और हंसाने की कला पर चोट करते हुए राजू श्रीवास्ताव कहते है, 'कानपुर में मेरे विरोधी बोलते हैं कि ये तो जोकर है, क्या जोकर सांसद बनेगा. मैं बस यही कहूंगा कि जोकर सिर्फ हंसाता है, लोगों को खुश रखता है.'