राखी सावंत पर लगा है विश्वासघात करने का आरोप, राखी पर इल्ज़ाम है रकम हड़पने का. एक फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने राखी पर आरोप लगाया है कि राखी ने पहले उनकी फिल्म काम करने के लिए पेशगी ले ली. और जब तारीख करीब आयी तो राखी चंपत हो गईं.