हल्दी लग गई, मेहंदी रच गई और अब बारी है स्वयंवर की. राखी के स्वयंवर की, जिसमें आज शाम राखी खुद परदा उठाएंगी कि तीन दावेदारों में से उनके सपनों का राजकुमार कौन है? राखी की मेहंदी की रस्म के दौरान छोटे परदे के सितारों से महफिल सजी.