मैटरनिटी ब्रेक पर जाने से पहले एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आखरी फिल्म थी मर्दानी. उसके बाद से रानी मीडिया की नज़रों से दूर अपनी बेबी आदिरा और हस्बैंड आदित्य चोपड़ा के साथ बिजी हैं . खबर है की रानी जल्द ही बड़े परदे पर डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म में नज़र आ सकती हैं. इस फिल्म के लिए रानी आजकल खूब मेहनत कर रही हैं. ये फिल्म एक सोशल इशू पर बेस्ड होगी और इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा होंगे.