दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक कपल के तौर पर बहुत पसंद किया जाता है. रणवीर की शरारतें और उन पर दीपिका की क्यूट स्माइल का कॉम्बो भला किसे अच्छा नहीं लगता!लेकिन इसी के साथ काफी समय से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के ब्रेकअप की खबरें भी उठती रही हैं. फिलहाल इंडस्ट्री में फिर ये चर्चा जोरों पर है कि 'बाजीराव' और उनकी मस्तानी अब साथ नहीं हैं. सूत्रों के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार ने खबर लिखी है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. बस काम का दबाव दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरियां ले आया है. यही नहीं, रणवीर ने तो अपने लिए नई गर्लफ्रेंड भी ढूंढ ली है.