रेखा कहती हैं- जिंदगी एक खुली किताब है उनकी, लेकिन दुनिया कहती है- रेखा अपने आप में पहेली हैं. एक खूबसूरत पहेली, जिसकी तहों में अबूझ से अफसाने बंद हैं. उन अफसानों में कई किस्से कहानियों के पैबंद है. वो किस्से रेखा जितनी कम बताना चाहती है, जमाने उन्हें उतना ही चाव से सुनना चाहता है. रेखा 59 साल की हो चुकी हैं, लेकिन सिनेमा से लेकर असल जिंदगी में वो अफसाने आज भी जिंदा है.