सुपर डांसर, सारेगामापा लिटल चैम्प्स, इंडियन आइडल जूनियर, DID लिटल मास्टर, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज- इन शोज में बच्चों को देखकर आप भी कहते होंगे How cute... लेकिन पिंक फिल्म से चर्चा में आए डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इन शोज पर सवाल उठाया है. उनका तर्क है कि ये शोज बच्चों पर दबाव बनाते हैं और उनका बचपन छीन लेते हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ और नेहा धूपिया ने इन शोज की फेवर में हैं. उनका कहना है कि ऐसे शोज बच्चों को आत्मविश्वास देते हैं. ऐसे बच्चे लाइफ में प्रेशर झेलना सीखते हैं और पढ़ाई से हटकर उनको जिंदगी के अनुभव मिलते हैं. बहरहाल हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. आज के माहौल में इन शोज पर बैन लगाना भी संभव नहीं है. ऐसे में बच्चों का ध्यान काउंसलिंग और सही डाइट से रखा जाना जरूरी है क्योंकि शूजीत की बात भी बेतर्क नहीं है.