एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों 83 फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. रणवीर 83 के प्रमोशन के लिए लॉर्ड्स में आयोजित इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम Salaam Cricket 2019 में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में जमकर मस्ती की और अपना टाइम आएगा रैप सॉन्ग गाया.
Ranveer Singh reached in Salaam Cricket 2019 programme of India Today. In the programme ranveer sung his famous song Apna Time Aayega from Gully Boy film.