रिश्तों पर जमी बरसों की बर्फ बस एक मुस्कान से पिघल गई. नजरें मिलीं, चेहरे खिले और फिर वो हो गया जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा था. मुंबई के एक कार्यक्रम में रेखा और जया बच्चन ना सिर्फ मिलीं बल्कि गले भी लगीं.