सुरों के सरताज मोहम्मद रफी की बुधवार को पुण्यतिथि है. आज उनके नहीं होने के इतने सालों बाद भी जब कभी कहीं आप सुनते हैं उनके गीत तो यूं ही संग-संग गुनगनाने लगते हैं. उन्होंने सही गाया था, ' हां तुम मुझे भुला ना पाओगे.'