एजेंडा आजतक 2018 में 'टीवी की चुड़ैल' सेशन में पहली बार टीवी शो की तीन बड़ी अभिनेत्रियां एक मंच पर पहुंचीं. इनमें नजर सीरियल में डायन का किरदार निभा रहीं मोनालिसा, मनमोहनी की चुड़ैल रैना मल्होत्रा और तंत्र में स्मृति मल्होत्रा का रोल अदा कर रहीं जूही परमार शामिल रहीं. हॉरर शो में काम करने के बाद जीवन में क्या बदला, इस सवाल के जवाब में रैना ने कहा, "जबसे मैं शो मोहिनी कर रही हूं. मैं अपने कमरे की बत्ती बंद करके नहीं सोती हूं. शो को शुरू करने के दौरान भी कई तरह की रुकावटें आईं लेकिन हमने अच्छा काम किया है ये मालूम है."