फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा है. बुधवार को इरफान खान के जाने का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक और दिग्गज अलविदा कह गया. ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 2016 में एक्टर ऋषि कपूर ने आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में हिस्सा लिया था. इस दौरान ऋषि कपूर ने तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी थी. इस वीडियो में देखें देश में असहिष्णुता और भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर क्या बोले थे ऋषि कपूर.