मशहूर अभिनेता सदाबहार रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे. गुरुवार सुबह उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. लॉकडाउन के चलते उनके अंतिम संस्कार में सीमित लोगों को शामिल होने की इजाजत मिल सकी. मुंबई पुलिस ने नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को ही मौजूद रहने की इजाजत दी.