फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा है. बुधवार को इरफान खान के जाने का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक और दिग्गज अलविदा कह गया. ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड के कई अभिनेता, देश के नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी ऋषि कपूर के निधन से भावुक दिखीं. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब ऋषि 6 महीने के थे, तब उन्होंने गोद में उठाया था. लता मंगेशकर ने ट्विटर पर भी एक भावुक कर देने वाली तस्वीर साझा की. देखें ये वीडियो.
Veteran actor Rishi Kapoor who was been admitted to Mumbai hospital on Wednesday passed away at the age of 67. The 67-year-old actor was taken to H N Reliance hospital by his family on Wednesday morning. As soon as the news of death of Rishi Kapoor spread to the world, reactions started pouring in. Here is how Lata Mangeshkar reacted to the death of Rishi Kapoor.