क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. 2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में क्रिकेट के भगवान के जीवन की शानदार झलक नजर आई है. फिल्म इसी साल 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का पहला टीज़र पिछले साल अप्रैल में जारी किया गया था, तब से सचिन के करोड़ों फैंस अपने इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के पूरे सफर को दिखाया गया है और फिल्म में खुद सचिन के अलावा उनके पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकीन ने किया है. फिल्म 5 भाषाओं, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.