सचिन के एक फैन जिसकी दिली हसरत थी कि सचिन छक्के के साथ ही सेंचूरी पूरा करें. जिसने खुद सचिन को नसीहत दे रखी थी नर्वस नाइंटी से बचने का एकमात्र रास्ता छक्का मारना है. आप सोंच रहे होंगे कि आखिर कौन है सचिन का ऐसा फैन जो क्रिकेट के भगवान को ही नसीहत देता है? सचिन का वह कट्टर फैन है उनका बेटा अर्जुन.