अब बात सैफ के गालों की. वो लव आजकल की दीवानी थी लेकिन सैफ को देखा तो दीवानगी काबू में ना रह सकी. सारे जहां के सामने अपने अरमान जाहिर कर दिये. सैफ को गालों पर किस कर, जता दिया कि मै भी हूं तेरी दीवानी.