इस शख्स के नाम से ही आपका और हमारा दिल धड़क उठता है. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो उसे नहीं पहचानता. हम बात कर रहे हैं मल्लिका शेरावत की. वही भीगे होठों वाली लड़की जिसके बदन की तुलना शायर ने बादलों से की है. उसे वो नहीं पहचानता कौन है वो जो उसे मम्मी तो बना सकता है लेकिन उसे पहचानता नहीं.