जिद्दी आशिक, जुनूनी माशूक और एक बेहद पजेसिव ब्वॉय फ्रेंड. सलमान खान की इमेज़ कुछ ऐसी है. सलमान ने जिस लड़की से भी प्यार किया, उसे हमेशा अपनी मर्जी के माफिक ढालने की कोशिश की. अब सलमान ने कैटरीना से साफ कह दिया कि पर्दे पर कैट का छोटे कपड़े पहनना उन्हे पसंद नहीं.