अभिनेता सलमान खान का नया दुश्मन सलमान के भीतर ही सिर उठाने लगा है. अपने भीतर के उस दुश्मन को भगाने के लिए सलमान खान कभी शर्ट उतार फेंकते है तो कभी उस दुश्मन को डराने के लिए चेहरे पर पोत लेते हैं काला रंग. सलमान को करनी पड़ रही है नई लड़ाई.