सलमान प्रमोशन के लिए कर रहे हैं फरेब और उन्होंने इस के लिए मोहरा बनाया है कैटरीना कैफ को. सलमान कह रहे हैं कि कैटरीना से उनका ब्रेकअप नहीं हुआ जबकि कैटरीना सलमान के बारे दो शब्द बोलने को राज़ी नहीं हैं. सलमान ने रिश्तों के पेंच में सबको उलझा दिया है. फिलहाल कोई नहीं समझ पा रहा है कि माजरा क्या है.