दुनिया का सबसे बुरा इंसान लौट रहा है. बड़े पर्दे पर 22 साल बाद 'मोगेंबो' की वापसी हो रही है. हाल के दिनों में बॉलीवुड की यह सबसे बड़ी ख़बर है, लेकिन इससे ज्यादा बड़ी ख़बर है सलमान खान का 'मोगेंबो' बनना. उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' पार्ट-2 में 'मोगेंबो' की भूमिका स्वीकार कर ली है.