फिल्म 'टाइगर जिंदा है' दो हफ्ते में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म अभी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है और हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. आखिर इतनी बड़ी कामयाबी कोई आम बात नहीं है. इस फिल्म की कामयाबी का राज हर कोई जानना चाहता है. क्या कोई फॉर्मूला है जिससे सलमान की मौजूदगी से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगती हैं. इस मुद्दे पर खुद सलमान खान, कटरीना कैफ और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अंजना ओम कश्यप के सवालों पर की खुलकर बात.