काले हिरण शिकार मामले में सीजीएम कोर्ट (जोधपुर ग्रामीण) पांच अप्रैल को फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने का काम पूरा कर लिया है. इस मामले में सलमान खान आरोपी हैं. सभी की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि क्या सलमान और दूसरे आरोपियों को शिकार मामले में सजा मिलेगी? बताते चलें कि सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह भी काले हिरण शिकार मामले में सलमान के साथ आरोपी हैं. ये मामला हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान यानी 19 साल पुराना है. फैसले के वक्त सलमान खान और दूसरे आरोपी कोर्ट में मौजूद रहेंगे. बता दें कि सलमान पर ''हम साथ साथ हैं'' फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्तूबर 1998 को ''कनकानी'' गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. उसके बाद से सलमान कई बार इस केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश हो चुके हैं.