बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त है. अली अब्बास जफर की इस मूवी में सलमान के साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी नज़र आएंगी. 27 दिसंबर को एक्टर का जन्मदिन भी आने वाला है. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Salman Khan is known for his iconic dance moves, be it Hud Hud Dabangg or Jeene Ke Hai Chaar Din. So when he took over the dance floor with his brothers Arbaaz Khan and Sohail Khan at their Christmas bash last night, it was nothing less than a treat to watch.