‘दंबग’ का पुराना दर्द एक बार फिर लौट आया है. सलमान खान चेहरे की नर्व के डिसऑर्डर से परेशान हैं और अब वो इसके इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. हालांकि पिछले साल सलमान अपना एक ऑपरेशन करा चुके हैं लेकिन अब ये दर्द उन्हें फिर सताने लगा है.