scorecardresearch
 
Advertisement

क्याें हर साल ईद सलमान खान के नाम बुक होने लगी है...

क्याें हर साल ईद सलमान खान के नाम बुक होने लगी है...

सलमान खान के नाम ईद बुक है. जी हां, पिछले कुछ साल से ये तय है कि ईद के मौके पर उनकी कोई न कोई फिल्म आएगी और वो कैसी भी हो, फैन्स उनकी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स भी देंगे. इतना शानदार कि वह लगातार रिकॉर्ड बनाते जाएंगे. वैसे ईद पर फिल्म लाने का सिलसिला सलमान खान ने 2008 में फिल्म वॉन्टेड के साथ शुरू किया था. इसके बाद 2010 में आई दबंग. 2012 में एक था टाइगर की सफलता के बाद तो सलमान ने यह फॉर्म्युला पकड़ ही लिया. इस साल वह ईद पर बेहद इमोशनल फिल्म ट्यूबलाइट लेकर आए हैं. देखते हैं फिल्म को दर्शक कितनी प्यार देते हैं!

Advertisement
Advertisement