तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख. यह डायलॉग है तो सनी देओल का, पर इन दिनों सलमान खान पर फिट बैठ रहा है. सलमान खान के कोर्ट केस की इतनी तारीखें पड़ चुकी हैं कि वह सनी के इस हिट डायलॉग को अकसर दोहराते होंगे.