सलमान जहां जाते हैं छा जाते हैं. कल दिल्ली में रैंप पर चला सल्लू का जादू. मेन्स इंडियन फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में सलमान शो स्टॉपर थे. सलमान पहले डिजायनर आशीष सोनी के शो स्टोपर बने. फिर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के कलेक्शन के लिए भी सलमान ने दिखाया दम.