मुंबई में चल रहे एचडीआईएल फैशन वीक में हर रोज रैंप पर सितारे जलवा बिखेर रहे हैं. शुक्रवार को जहां बिग बी, शाहरुख और रितिक ने एक साथ मिलकर रैंप पर वॉक किया, वहीं शनिवार का दिन सलमान खान के नाम रहा. सलमान रैंप पर अकेले नहीं दिखे, उनके साथ बॉलीवुड की सात खूबसूरत हसीनाएं भी थीं.