हैदराबाद के पांच सितारा होटल ताज कृष्णा में सानिया के संगीत की रस्म हुई. संगीत की इस महफिल की खास बात ये रही कि खुद सानिया ने भी डांस किया. सानिया के संगीत की ये महफिल इतनी खास है कि इसके लिए पहले से जमकर तैयारियां की गई, बाकायदा मशहूर कोरियाग्राफर ने डांस की रिहर्सल भी करवाई.