1993 ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 12 दिन बीत गए. ठीक 16 वें दिन संजय दत्त सलाखों के पीछे होंगे. इससे पहले वो एक-एक पल का इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं. एक-एक पल जी लेना चाहते हैं लेकिन वक्त का पहिया इतनी तेजी से घूम रहा है कि वो न तो चैन से जी पा रहे हैं और ना ही सुकून से काम कर पा रहे हैं.