scorecardresearch
 
Advertisement

क्या इमेज बदलने के लिए बनाई गई संजू? खुद संजय दत्त ने दिया जवाब

क्या इमेज बदलने के लिए बनाई गई संजू? खुद संजय दत्त ने दिया जवाब

संजय दत्त ने अपनी बायोपिक संजू के रिलीज के बाद आजतक को खास इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. संजय दत्त ने उन आरोपों पर भी बात की, जिनमें कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने उनकी छवि बदलने के लिए संजू बनाई. संजय दत्त ने कहा, "कोई किसी की छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा. मैंने अपनी जिंदगी पूरी तरह खोलकर रख दी. अब लोगों के ऊपर है कि वे क्या सोचते हैं."  संजय दत्त ने कहा, "दरअसल राजकुमार हिरानी को मेरे ऊपर फिल्म बनाने की सलाह मेरी पत्नी मान्यता ने दी थी. उन्होंने हिरानी को मेरी की जिंदगी से जुड़े 2-3 हादसे बताए तो वे सुनकर आवाक रह गए. इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया."

Advertisement
Advertisement