संजय दत्त ने शनिवार को इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के लीविंग लाइफ ऑन द ऐज सेशन में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई. उन्होंने कहा- कॉलेज में मुझे ड्रग्स लेने की आदत हो गई थी. यह कूल लगता है, लेकिन इससे जिंदगी खराब हो जाती है. इससे बच के रहना चाहिए. हमेशा अपनी पेरेंट्स की बात सुननी चाहिए. टाडा केस को लेकर उन्होंने कहा, मेरे पास हथियार कभी नहीं मिला था. एक प्रोड्यूसर ने कहा था कि हथियार रखना चाहते हो क्या? मैंने रख लिया था. कन्फेशन किया था इसलिए जेल की सजा हुई. संजय ने कहा मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा मेरी तरह हो. क्योंकि मेरी वजह से पिता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बचपन में मेरी मां मेरे खिलाफ शिकायत नहीं सुनती थी. चाहे कोई कुछ भी कहे.