कंगना रनौत और संजय राउत के बीच पिछले काफी समय से ट्विटर वॉर चल रही है. अब संजय राउत ने कंगना को नॉटी गर्ल बता दिया है. पहले संजय राउत ने कंगना को हरामखोर लड़की कहा था, हालांकि अब उन्होंने इसपर सफाई दी है. कंगना के बारे में आजतक से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि एक व्यक्ति का मतलब इंडस्ट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना वजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. इस वीडियो में देखें संजय राउत ने कंगना बारे में और क्या कहा.
Sanjay Raut, in an exclusive interaction with AajTak, talked about his controversy with Kangana Ranawat. Sanjay Raut called Kangana Ranawat, a naughty girl. He also added that one person does not mean industry. Watch the video to know what else he said.