scorecardresearch
 
Advertisement

'जो बीवी का नहीं हुआ वो माधुरी का क्या होगा', संजू के बारे में ये किसने कहा

'जो बीवी का नहीं हुआ वो माधुरी का क्या होगा', संजू के बारे में ये किसने कहा

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें एक समय में बेहद चटखारे लेकर पढ़ी जाती थीं. तमाम फिल्म मैगजीन्स और अखबारों ने इस अफेयर के बारे में लिखा. संजय दत्त की बायोपिक 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुडस बैड बॉय संजय दत्त' में लेखक यासीर उस्मान ने ऋचा शर्मा की बहन एना शर्मा के एक इंटरव्यू का जिक्र किया है, जो उन्होंने सिने ब्ल‍िट्ज मैगजीन को दिया था. इंटरव्यू में एना ने माधुरी के सवाल पर कहा था, " माधुरी बहुत अमानवीय हैं. माधुरी जिस भी पुरुष को चाहें, उसे पा सकती हैं. वे कैसे उस व्यक्त‍ि के साथ जा सकती हैं, जिसने अपनी पत्नी से इस तरह का व्यवहार किया है." 

Advertisement
Advertisement